IPL 2021 MI vs SRH: Mumbai Indians will face struggling Sunrisers Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2021-05-04 134

The 31st match of IPL 2021 will be played between Sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians at Arun Jaitley Stadium, Delhi. Both the teams have played 7 games till now, out of which Sunrisers Hyderabad have won only one game while Mumbai Indians have registered victories in 4 games.Sunrisers Hyderabad are at the bottom of the points table with only one victory to their name. The team management decided to go for a mid-season captaincy change and Kane Williamson has been appointed as the new captain of the team.

आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया मंडरा रहा है, सोमवार 3 मई को खेले जाने वाले मैच को रिसिड्यूल कर दिया गया है, हालांकि इसके बाद भी बीसीसाई ने इसकी जानकारी दी है की दिल्ली में 4 मई को खेले जाने वाले मैच तय समय पर खेले जाएंगे, मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, इस मैच में लगातार दो जीत के साथ लय में लौटी गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार होगी। मुंबई ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया। दूसरी तरफ सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

#IPL2021 #MIvsSRH #MatchPreview